इसे ही कोलाजेन इंडक्शन थेरपी कहा जाता है. ट्रीटमेंट मे डर्मापेन या डर्मारोलर का इस्तमाल होता है. डर्मा रोलर ,डर्मा पेन को छोटी छोटी सुईय लगी होती है. यह मशीन जब स्किन पर घुमती है तो त्वचा को छोटे, छोटे छिद्र किये जाते है होती है . त्वचा पर आघात होने की वजह से हीलिंग की नॅचरल प्रोसिजर शूरू होती है और कोलेजन प्रोडक्शन बढने लगता है.