Dr. Heda’s Ayurveda Clinic

मेडीआयुरफेशियल

MEDI AYUR FACIAL- MEDICATED AAYURVED FACIAL

आज सभी को सुंदर दिखना है, उम्र के साथ त्वचा भी सुंदर, बेदाग रहे यह सबकी ख्वाईश है. हम अगर हमारे कपडे भी अच्छे से धोकर उसे प्रेस करके पहनते है तो वो अच्छे दिखते है उसी तरह अगर हम नियमित रूप से हमारी त्वचा की केअर करेंगे हर माह मेडिआयुर फेशियल करेंगे तो हमारी खूबसूरती ढलती उम्र  मे भी बनी रहेगी.

मेडी आयु फेशियल एक ऐसी फेशियल है जिसमे हम हमारी त्वचा को नवसंजीवनी देने के लिए आयुर्वेद मेडिसिन और आधुनिक मशीन का इस्तेमाल करते है. इसी वजह से मेडीआयुरफेशियल के इफेक्ट लॉंग लास्टिंग रहते है.

आयुर्वेद मेडिसिन रहने की वजह से ट्रीटमेंट के साईड इफेक्ट भी नही रहते. मेडी आयुरफेशियल मे हम मशीन द्वारा त्वचा की उपरी परत याने डेड सेल्स निकालते है हमारे आयुर्वेदिक सिद्धतेल, घी से बनी हुई क्रीम, लोशन या सिरम मशीन से त्वचा मे पेनीट्रेट करते है जिस वजह से त्वचा को न्यूट्रिशन मिलता है वो हायड्रेट होती है

नॉर्मल फेशियल मे डेड सेल निकालना क्रीम्स पेनीट्रेट करना यह सब चीजे हातो से होती है, और हम मेडी फेशियल मे यह सब चीजे मशीन द्वारा करते है.

मेडी आयु फेशियल यह त्वचा के प्रकार के हिसाब से होती है.

इत्यादी प्रकार के फेशियल हमारी सौंदर्य समस्या के हिसाब से हमारे क्लिनिक मे होते है.
मिडीआयुर फेशियल मे हमारे यहा निम्न सभी ट्रीटमेंट होती है

हायड्रा फेशियल:-हायड्रा फेशियल याने स्किन को हायड्रेट करने वाली फेशियल. यह प्रोसिजर तीन स्टेप मे होती है

1) हायड्रा फेशियल मे सबसे पहले क्लिनिंग होता है, मशीन के माध्यम से त्वचा के रोम छिद्र मे जमी डस्ट, एक्स्ट्रा सीबम डेड सेल्स निकाले जाते है.

2) स्किन पर आवश्यकता नुसार क्रीम, जेल, सिरम लगाकर उसे मशीन द्वारा पेनिट्रेट किया जाता है

3) अंत मे चेहरे पर आयुर्वेदिक लेप लगाकर रोम छिद्र को बंद किया जाता है