Dr. Heda’s Ayurveda Clinic

सौन्दर्य चिकित्सा

आज सब लोगो की सुंदर दिखने के लिए, अपनी उम्र का असर त्वचा पर ना हो इस लिए उत्सुकता लगी रहती है. हम चिकित्सा की दृष्टि से सौन्दर्य समस्या को दो भागो मे विभाजित करते है.

1 सौन्दर्य समस्याओ का इलाज

2 सौन्दर्य टीका रहे / एन्टीएजिंग

एक्ने / मुहासे, मुहासों के दाग- धब्बे, व्यंग/वांग, मेलाज्मा, चेहरे पे दाग, डार्क अंडर आय सर्कल, मोस इत्यादि व्याधियों के लिए दुष्परिणाम विरहित आयुर्वेद औषधि व आधुनिक मशीन इनकी संयुक्त पद्धति से चिकित्सा करते है. इन सब के लिए माइक्रोनिडलिंग, हाइड्राफेशियल, पीआरपी, मेडिआयुर फेशियल, पोटली फेशियल इन जैसी अत्याधुनिक ट्रीटमेंट हमारे क्लीनिक मे उपलब्ध है.

हम हमारे रुग्ण के लिए सौन्दर्य प्रसाधन जैसे क्रीम, तेल, साबुन, शैम्पू, फ़ेसवॉश इत्यादी खुद बनाते है.  यह सब चिजे खुद बनाने की वजह से हानीकारक केमिकल्स से विरहित होती है. इनके साइडइफैक्ट भी नहीं होते है. 

1 एक्ने / मुहासे / पिंपल्स, एक्नेस्कार 

मुहासे यह युवाओ मे एक बड़ी समस्या है. मुहासोके परिणाम स्वरूप दाग, गड्डे यह विरूपता आयुष्यभर के लिए होती है. उम्र के हिसाब से होनेवाले हार्मोनल बदल, खान-पान, व्यवसाय स्वरूप इन सब चिजो से मुहासे होते है. मुहासों के कारण को सोच कर हम चिकित्सा करते है, इस वजह से रिज़ल्ट भी ज्यादा अच्छे होते है.

मुहासों के परिणाम स्वरूप जो दाग, धब्बे, गड्डे होते है, उनके लिए माइक्रोनिडलिंग, पीआरपी, फ्रूटपीलिंग जैसी आधुनिक ट्रीटमेंट भी उपलब्ध है. कुछलोग ट्रीटमेंट नहीं करना चाहते उनके लिए आयुर्वेदिक तेल, लेप भी उपलब्ध है, जिनके रिजल्ट्स भी इन ट्रीटमेंट जैसे ही है.

2 व्यंग/वांग/ मेलज्मा

धूप, प्रेग्नंसी, खून की कमी, हार्मोनल व्याधिया इनसे व्यंग होता है. व्यंग के लिए हमारे क्लीनिक मे बने तेल, क्रीम, सीरम के साथ आवश्यकतानुसार मशीन ट्रीटमेंट ऐसी संयुक्त उपचार पद्धति काफी असरदार है.

3 मस्से

आज कल बहोत से रुग्ण मस्सो से परेशान है. मस्सो के लिए हमारे पास अग्निकर्म, आर.एफ. क्वाटरी जैसी ट्रीटमेंट है,  जिससे हम कुछ सेकंड मे मस्से निकालते है.

 

4 काली त्वचा / डार्क सर्कल / निस्तेज त्वचा

इन सब के लिए हमारे सौन्दर्य प्रसाधन, मशीन ट्रीटमेंट के साथ कुछ पोटली फेशियल जैसी आयुर्वेदिक चिकित्साये काफी लाभदायक है, आज के दौर मे त्वचा अच्छी और सतेज रहने के लिए मार्केट मे काफी सौन्दर्य प्रसाधन है, मगर उनके साइडे इफैक्ट भी काफी है. हम त्वचा अच्छी रहे इस लिए रेग्युलर यूज करने के लिए कुछ स्वनिर्मित सौन्दर्य प्रसाधन बनाते है, जो काफी अच्छे, लाभदायक और हानिकारक केमिकल विरहित होते है.

5 स्टेरोइड क्रीम के साइड इफैक्ट

कम पैसे मे, कम समय मे अच्छा दिखने के लिए आज कल बहोत से लोग मेडिकल से ले कर स्टेरोइड क्रीम लगाते है. कुछ लोगो मे इससे इंस्टंट त्वचा लाल होना, सूजन, अकड़न, खाज ये लक्षण दिखते है, तो कुछ लोगोमे निरंतर लगाने से त्वचा मोटी, रूखी, निस्तेज होना, चेहरे पर सफ़ेद बाल आना ये लक्षण दिखते है. ऐसे रुग्ण मे आयुर्वेद उपचार यह एक सर्वोत्तम विकल्प है.

 

 

एंटीएजिंग :

हमारी सुंदरता बरकरार रहे इस लिए हमारे पास आयुर्वेद चिकित्सा के साथ मशीन ट्रीटमेंट उपलब्ध है. मशीन ट्रीटमेंट मे भी हम आयुर्वेद औषधीया इस्तेमाल करते है.

सौन्दर्य उपचार करते समय मेंटेनन्स का याने ट्रीटमेंट के बाद जो केअर लेना या बार-बार ट्रीटमेंट का टेंशन लोगो मे है, मगर हमारी संशोधित संयुक्त उपचार पद्धति मे मेंटेनन्स का टेंशन नहीं होता है.